बिंदिया रानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया है. वेटलिफ्टिंग की 55 किलोग्राम कैटेगिरी में बिंदिया ने कुल 202 किलो भार उठाते हुए रजत पदक को अपने नाम किया है. बिंदिया ने स्नैच राउंड में 86 किलो वजन उठाया, तो क्लीन एंड जर्क राउंड में भारतीय महिला वेटलिफ्टर ने 116 किलो का भार उठाते हुए ऐतिहासिक मेडल पर कब्जा जमाया.
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी
क्लीन एंड जर्क राउंड के दूसरे प्रयास में बिंदिया फेल हो गईं थीं, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने उम्मीद से ज्यादा 116 किलोग्राम का वजन उठाकर हर किसी को अपने प्रदर्शन से चौंका दिया. वेटलिफ्टिंग में यह भारत के लिए एक ही दिन में चौथा मेडल रहा. मीराबाई चानू ने इसी खेल में देश को पहला गोल्ड दिलाया, जबकि संकेत ने सिल्वर तो गुरुराजा ने ब्रॉन्ज को अपने नाम किया.