बारबाडोस को 100 रनों से पीटते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. टीम इंडिया से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में भारत की ओर से रेणुका सिंह ने एकबार फिर कहर बरपाया और 4 बड़े विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्मति मंधाना महज 5 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद शेफाली वर्मा ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. शेफाली 26 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुईं. रोड्रिग्स 56 रन बनाकर नाबाद लौटीं. वहीं, आखिरी के ओवरों में दीप्ति शर्मा ने भी 28 गेंदों में 34 रन जड़े. जिसके बूते भारतीय टीम 162 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.