भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में एंट्री मार ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 4 रनों से शिकस्त दी. भारत से मिले 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी.
CWG 2022: Bajrang Punia ने कुश्ती में देश को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, फाइनल में दर्ज की एकतरफा जीत
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नेटली स्किवर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. गेंदबाजी में भारत की ओर से स्नेह राणा ने दो विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े. शेफाली 15 तो मंधाना 32 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेलकर आउट हुईं. इसके बाद रोड्रिग्स ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 31 गेंदों में 44 रन कूटे.
आखिरी ओवरों में दीप्ति शर्मा के 22 और कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा बनाए 20 रनों की बदौलत भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 164 रन लगाने में सफल रही. गोल्ड मेडल के लिए टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी.