भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हार के साथ किया है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर की 52 रनों की शानदार पारी के दम पर 3 विकेट से हराया. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और रेणुका सिंह ने चार विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को महज 49 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
हालांकि, इसके बाद गार्डनर ने ग्रेस हैरिस के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए तेज तर्रार अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. हैरिस 20 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुईं.
गार्डनर हालांकि क्रीज पर खड़ी रहीं और दीप्ति शर्मा की गेंद पर उन्होंने चौका जड़ते हुए ऑस्टेलिया टीम को जीत दिलाई. इससे पहले भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की 48 और कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा खेली गई 52 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए. टीम ने आखिरी के ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और लास्ट पांच ओवरों में सिर्फ 39 रन ही बना सकी.