दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है.
मनप्रीत दूसरे ध्वजवाहक होंगे क्योंकि कॉमनवेल्थ की आयोजक कमिटी के मुताबिक प्रत्येक देश के लिए दो ध्वजवाहक उतारना अनिवार्य है जिसमें एक पुरुष और एक महिला होनी चाहिए. गौरतलब है कि मनप्रीत की अगुआई में पिछले साल भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
सिंधू ने इस पर भारतीय ओलंपिक संघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने बड़े समारोह में दल की अगुआई करना और तिरंगा थामने की जिम्मेदारी दिये जाना बहुत सम्मान की बात है.
बता दें कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाए जाने की उम्मीद थी लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में लगी ‘ग्रोइन’ चोट के कारण उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होना पड़ा.