कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला दिन भारत के लिहाज से शानदार रहा. बॉक्सिंग में शिवा थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बालूच को 63.5 किलोग्राम में 5-0 से रौंदते हुए टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया. भारतीय बॉक्सर ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
बैडमिंटन के मिक्सड इवेंट में भारत ने पाकिस्तान का 5-0 से सूपड़ा साफ किया. पीवी सिंधु और किदाबी श्रीकांत ने सिंगल्स में अपने मुकाबले जीते, तो डबल्स में भी भारतीय प्लेयर्स का जलवा रहा.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी जोरदार आगाज किया और घाना को 5-0 से धूल चटाई. साइकिलिंग के मेंस टीम इवेंट में भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने से महज 0.206 सकेंड दूर रह गई और पांचवें स्थान पर रही. हालांकि, 4,000 मीटर टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन इवेंट में भारत लास्ट नंबर पर रहा. महिला टीम भी मेडल जीतने की रेस में पहुंचने में नाकाम रही.
टेबल टेनिस में पुरुष और महिला दोनों ही टीमों ने जोरदार खेल दिखाया. मेंस टीम ने बारबाडोस को 3-0 से हराया, तो महिला टीम ने पहले साउथ अफ्रीका और फिर फिजी को 3-0 से हराया. स्विमिंग में श्रीहरि नटराज 100 मीटर के बैकस्ट्रोक हीट स्पर्धा में तीसरे नंबर पर रहे. नटराज ने 54.68 के टाइम में रेस खत्म करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि, साजन प्रकाश ने निराश किया और वह 50 मीटर के बटरफ्लाई इवेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके.
महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत हार के साथ की. ऑस्ट्रेलिया ने गार्डनर की दमदार पारी के दम पर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को 3 विकेट से हराया.