कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन भारत की झोली में कई मेडल आए. टेबल टेनिस में शरथ कमल और श्रीजा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल दिलाया, तो बॉक्सिंग में अमित पंघाल और निकहत जरीन ने भी गोल्डन पंच लगाया. साथ ही नीतू ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. इसके साथ ही किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. भारत के अब कुल 55 मेडल हो चुके हैं और वह मेडल टैली में अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.
ऑस्ट्रेलिया का 174 मेडल के साथ नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है. वहीं, इंग्लैंड 166 मेडल के साथ दूसरे तो कनाडा 91 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. भारत से ऊपर और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड का नाम है. कीवी देश के पास भारत से महज एक गोल्ड मेडल ज्यादा है.