CWG 2022 Medal Tally India : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. रेसलिंग में देश की झोली में एक ही दिन छह मेडल आए. बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और महिला पहलवान साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया, जबकि अंशु मलिक ने सिल्वर तो दिव्या काकरान और मोहित ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. भारत के अब कुल 26 मेडल हो गए हैं और मैडल टैली में भी देश ने लंबी छलांग लगाई है. भारत अब सातवें स्थान से उठकर पाचवें नंबर पर पहुंच गया है.
CWG 2022: Bajrang Punia ने कुश्ती में देश को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, फाइनल में दर्ज की एकतरफा जीत
ऑस्ट्रलिया का 140 मेडल के साथ टॉप पोजीशन पर कब्जा बरकरार है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड 131 मेडल के साथ कंगारू टीम को टक्कर दे रहा है, तो तीसरे स्थान पर कनाडा का कब्जा है. भारत से ऊपर न्यूजीलैंड बैठा हुआ है, जिनके खाते में कुल 41 पदक हैं.