कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल भी वेटलिफ्टिंग के खेल में आया है. अचिंता शिउली ने 73 किलोग्राम की कैटेगिरी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. अचिंता ने कुल 313 किलो का भार उठाते हुए गोल्ड को अपने नाम किया है.
अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 किलो का भार उठाया, तो क्लीन एंड जर्क राउंड में भारतीय वेटलिफ्टर ने 170 किलो का भार उठाते हुए इस ऐतिहासिक मेडल को अपने नाम किया.
भारत के लिए यह तीसरे दिन वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड मेडल रहा और अब भारतीय टीम ने कुल छह मेडल जीत लिए हैं. बता दें कि यह सारे मेडल अभी तक वेटलिफ्टिंग के खेल में ही आए हैं. देश को पहला स्वर्ण पदक मीराबाई चानू ने दिलाया , तो दूसरा गोल्ड मेडल जेरेमी लालरिनुंगा ने अपने नाम किया. भारत अबतक तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीत चुका है.