अर्जेंटीना ने चिली को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में शानदार एंट्री कर ली है. लॉटेरो मार्टिनेज ने 88वें मिनट में शानदार गोल दागकर अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. मार्टिनेज का टूर्नामेंट में ये दूसरा गोल था. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने चिली से 2016 का हिसाब भी बराबर कर लिया.
बता दें कि 2016 में चिली ने इस मैदान पर ही अर्जेंटीना को हराकर ट्रॉफी जीती थी और एक बार फिर हुई जोरदार भिड़ंत में अर्जेंटीना ने बाजी मारी. अर्जेंटीना के कोच ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 2016 का इस मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मेसी की अगुवाई में टीम पहले ही जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी. अर्जेंटीना छह अंकों के साथ ग्रुप ए में सबसे आगे है. वहीं कनाडा तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. चिली और पेरू के एक-एक अंक हैं.
नहीं रहे क्रिकेट में DLS नियम लाने वाले फ्रेंक डकवर्थ, 84 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा