पूर्व चीफ सिलेक्टर और क्रिकेटर संदीप पाटिल को सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके पाटिल को सोमवार को सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वह अभी अस्पताल में हैं और गुरुवार को उनका एंजियोग्राफी टेस्ट होना है.
अनिल कुंबले को पछाड़ने से बस 8 कदम दूर आर अश्विन, क्या बांग्लादेश के खिलाफ कर पाएंगे कमाल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सही समय पर अस्पताल जाने के फैसले से उनकी तबीयत में सुधार है. संदीप किसी भी प्रकार के खतरे से बाहर हैं. संदीप पाटिल ने बताया, 'मुझे सीने में काफी तेज दर्द हो रहा था और बेचैनी लग रही थी. उसके बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे अंधेरी के होली स्पिरिट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि मेरा ईसीजी सामान्य था. उसके बाद मैने बांद्रा के गुरू नानक हॉस्पिटल में कुछ और टेस्ट करवाए थे.'
उन्होंने कहा कि हमारी 1983 वर्ल्डकप की टीम ने यश को खो दिया है. उसके बाद कपिल देव को भी दिल की समस्या हुई थी और अब मुझे हो गई है. हालांकि चिंता करने की बात नहीं है. यह एक 66 साल पुरानी मशीन है और अब इसकी मरम्मत करने की जरूरत है.