पाकिस्तान में एशिया कप होने को लेकर कश्मकश जारी है. लेकिन अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रह सकती है. बताया जा रहा है कि पीसीबी और बीसीसीआई नए प्लान के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर सहमत हो गए हैं.
सूर्यकुमार यादव को मिला Rohit Sharma का सहारा, लगातार 3 गोल्डन डक के बाद कैप्टन ने किया बचाव
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की प्रबल संभावना है कि इस टूर्नामेंट में भारत के मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे. रिपोर्ट बताती है कि संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और इंग्लैंड एशिया कप में कम से कम दो भारत-पाक मुकाबलों सहित कुल पांच मैचों की मेजबानी के संभावित दावेदार हैं.
बता दें कि टूर्नामेंट भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में वनडे फॉर्मेट में होगा और इसमें कुल 13 मैच खेले जाएंगे.