आईपीएल 2023 के ऑक्शन का बाजार सजने लगा है.23 दिसंबर को कोच्चि में कई खिलाड़ियों को मालामाल बनाने की फुल तैयारी हो चुकी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 10 टीमों ने 991 प्लेयर्स में से कुल 405 खिलाड़ियों का चुनाव किया है, जिनके नामों पर बोली लगती नजर आएगी.
एक हार और टूट जाएगा Team India का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना का सपना, समझिए पूरा समीकरण
खबर के अनुसार, पहले 86 खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन को प्रॉपर तरीके से किया जाएगा. इसके बाद 87 से लेकर 405वें नाम तक के लिए बोली तेज प्रोसस के जरिए लगाई जाएगी.405 प्लेयर्स की लिस्ट में से 273 नाम भारतीय खिलाड़ियों के हैं, जबकि 132 प्लेयर्स विदेशी होंगे. 119 कैप्पड और 282 अनकैप्पड खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन टेबल पर होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक सभी टीमों के स्क्वॉड को देखते हुए कुल 87 स्लॉट खाली हैं, जिनको भरने के लिए 10 फ्रेंचाइजी जोर आजमाइश करेंगी. कुल 19 प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है, जिसमें बेन स्टोक्स, क्रिस ग्रीन, सैम करन का नाम शामिल है.