आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है. आयरलैंड दौरे के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे दीपक हुड्डा ने तो 414 स्थान की लंबी छलांग लगा कर सबको हैरान कर दिया. दीपक इस रैंकिंग में 104 नंबर पर पहुंच गए हैं.
इसके साथ ही आयरलैंड के खिलाफ T20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ने वाले संजू सैमसन रैंकिंग में 57 स्थान ऊपर आ गए हैं और वह अब 144वें रैंक पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की बात करें तो रैंकिंग में हर्षल पटेल को 4 स्थान का फायदा हुआ है और वह 37वें स्थान से 33वें पर पहुंच गए हैं.
युवा बल्लेबाज ईशान किशन इस लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं, हालांकि ताजा रैंकिंग में वह एक रैंक नीचे यानी सातवें स्थान पर खिसक गए हैं.
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ दोनों मैचों में दीपक ने कुल 151 रन बनाए थे जबकि संजू सैमसन ने मैच में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.