12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस लिस्ट में 228 कैप्पड खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 355 अनकैप्ड प्लेयर्स भी ऑक्शन में अपने नाम का इंतजार करेंगे. 48 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में अपना नाम भेजा है. वहीं, 1.5 करोड़ के ब्रैकेट में कुल 20 प्लेयर्स ने अपना नाम दर्ज कराया है.
IND vs WI: भारतीय फैन्स के लिए आई खुशखबरी, टी-20 सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे 75 प्रतिशत दर्शक
34 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है. आईपीएल 2022 में इस बार 8 की बजाय 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. लखनऊ सुपर जांयट्स और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीम इस बार खिताब की इस जंग में लड़ाई लड़ेंगी. दोनों ने टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का पहले ही चुनाव कर लिया है.