आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि इस लिस्ट में 185 कैप्पड, 786 अनकैप्पड और 20 प्लेयर्स एसोसिएट देशों से शामिल होंगे.
स्पेन को धूल चटाकर जापान ने किया दूसरा बड़ा उलटफेर, जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप 2022 से हुई बाहर
ऑक्शन में कुल 21 खिलाड़ियों ने अपना ब्रेस प्राइस 2 करोड़ रखा है., जिसमें सैम करन, आदिल राशिद, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
हालांकि, 2 करोड़ के बेस प्राइस की लिस्ट में कोई भी भारतीय नाम शामिल नहीं है. लिस्ट में 19 भारतीय और 166 इंटरनेशनल कैप्पड खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन टेबल में रखा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लिश ओपनर एलेक्स हेल्स ने ऑक्शन में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे और केदार जाधव ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है. वहीं, शाकिब अल हसन, डेविड मलान, जेसन रॉय और एडम जाम्पा ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है.