विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का दिल छू लेने वाला बयान सामने आया है. फिंच ने कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आपको किसी भी स्टेज पर विराट को राइट ऑफ करने के लिए बहुत ज्यादा बहादुर इंसान होना पड़ेगा. फिंच के अनुसार कोहली ने लगातार 15 साल दिखाया है कि वह महान खिलाड़ियों में से एक हैं.
पहले टी-20 में Rohit की बादशाहत छीनने पर होगी Kohli की निगाहें, वर्ल्ड नंबर वन बनने का भी होगा मौका
कंगारू कैप्टन के मुताबिक आप हमेशा ही विराट के सामने जाने से पहले अपनी पूरी काबिलियत से तैयारी करने की कोशिश करते हैं. फिंच ने कहा कि कोहली एक लाजवाब प्लेयर हैं और 71 शतक लगाना कोई मजाक की बात नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अनुसार, विराट ने खासतौर पर टी-20 क्रिकेट में जिस तरह से अपने गेम को डेवलेप और ग्रो किया है वो काबिले-तारीफ है.
विराट कोहली का बल्ला एशिया कप 2022 में जमकर बोला था और उन्होंने 5 मैचों में 149 के दमदार स्ट्राइक रेट से 276 रन कूटे थे. इस दौरान विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन साल के सूखे को खत्म करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जमाया था.