US Masters T10 League: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने फ्लोरिडा में यूएस मास्टर्स टी10 लीग में खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. कैलिफ़ोर्निया नाइट्स टीम के लिए खेलते हुए, फिंच ने 21 अगस्त को अपनी टीम की पारी के अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े.
फिंच ने न्यू जर्सी ट्राइटन के गेंदबाज क्रिस बार्नेल की गेंद पर लगातार 5 छक्के जड़े. क्रिकेट लीग ने फिंच की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी दमदार बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है.
Asia Cup 2023: कप्तान Rohit Sharma ने बताया, कब तक वापसी कर पाएंगे Rishabh Pant
कैलिफ़ोर्निया नाइट्स के कप्तान फिंच ने केवल 31 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. लेकिन, उनकी ये पारी व्यर्थ गई क्योंकि उनकी टीम इस मुकाबले को जीत ना सकी.