कौन है क्रिकेट का बेस्ट फिनिशर? इस सवाल को लेकर अक्सर बात एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स पर ही केंद्रित रहती है. मिस्टर 360 के नाम से मशहूर अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलर्यस ने अपने शो पर लाइव प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया है.
डिविलियर्स ने एमएस धोनी को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रूप में स्वीकार किया है. डिविलियर्स ने कहा, 'मैं कहूंगा कि निश्चित रूप से एमएस धोनी बेस्ट फिनिशर हैं. मुझे उस खिलाड़ी को खेलते हुए देखना पसंद है. अतीत में उसने जो चीजें की हैं. मैं हमेशा 2011 वर्ल्ड कप के बारे में सोचता हूं, वर्ल्ड कप जीतने के लिए सीधा छक्का मारना. मेरे मन में अंकित है.'
Asia Cup Final: क्या होगा अगर बारिश के कारण रद्द हुआ IND VS SL फाइनल?
डिविलियर्स ने आगे कहा, 'एमएस ने खेल के सभी प्रारूपों में कई बार ऐसा किया है. यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में भी, वो वह व्यक्ति है जिसे आप नंबर 6 या 7 पर लाना चाहते हैं. वह चीजों को एक साथ रखता है, या खेल को विपक्षी टीम से दूर ले जाता है. वो हमेशा हर तरह की पारियां खेल सकते हैं. और मैंने देखा है कि हमेशा इस बात पर बड़ी बहस होती रही है कि सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कौन है, मैं या वो? हम इसे अब सुलझा सकते हैं. मैं कहता हूं कि एमएस सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं.'