भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. बताया जा रहा था कि वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, जिसकी पुष्टि उनकी जिगरी यार एबी डिविलियर्स ने भी की थी. लेकिन अब डिविलियर्स अपने बयान से पलट गए हैं.
'उनका न खेलना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बड़ा झटका', विराट कोहली को लेकर नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा, 'क्रिकेट बाद में आता है, सबसे पहले परिवार आता है. मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. मैंने जो जानकारी दी थी वह गलत थी. विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते बाहर हैं. वह इस समय कहां हैं, यह किसी को भी नहीं पता है. विराट के दुनिया भर में जितने भी फैंस हैं, वह बस उनके लिए बेस्ट विश करें. उनके ब्रेक लेने का जो भी कारण है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही मजबूत होकर मैदान पर वापसी करेंगे.'
बता दें कि विराट व्यक्तिगत कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच से बाहर हो गए थे. उनके सीरीज के अगले तीन मैचों में भी खेलने की उम्मीद नहीं है.