क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके एबी डिविलियर्स फिर से वापसी करने के मूड में हैं. हालांकि, इस बार वह बतौर बल्लेबाज नहीं, बल्कि सपोर्ट स्टाफ के तौर पर साउथ अफ्रीका या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं.
IND vs SA: मुश्किल समय में निकला रहाणे-पुजारा के बल्ले से अर्धशतक, क्या बच पाएगी टेस्ट टीम में जगह?
'टाइम्स लाइव' के साथ बातचीत करते हुए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने कहा कि इस समय वह नहीं जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन उनका कहना है कि वह पिछले कुछ समय से युवा खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं और वह आगे भी ऐसा करना चाहते हैं.
डिविलियर्स ने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. इंटरनेशल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 20,017 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी, शतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम हैं. आईपीएल में एबी ने आरसीबी की तरफ से 156 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 4,491 रन बनाए