India vs Pakistan: वर्ल्डकप और एशियाकप जैसे बड़े इवेंट को छोड़ दें तो भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के साथ क्रिकेट नहीं खेलती हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भारत-पाक क्रिकेट को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है.
ईएचक्रिकेट पर बातचीत के दौरान अब्दुल रज्जाक ने कहा, 'हम सभी टीमों के खिलाफ परस्पर सम्मान और दोस्ती साझा करते हैं. सिर्फ भारत ही एक ऐसी टीम है जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करती है. साल 1997-98 से भारत ने हमारे खिलाफ अधिक नहीं खेला है क्योंकि हम बहुत अच्छे थे. भारत हमेशा हार जाता था.'
रोहित शर्मा की कप्तानी से नाखुश हैं सुनील गावस्कर, खूब सुनाई खरी खोटी
रज्जाक ने आगे कहा, 'साल 2003 से हालात में बदलाव हुए हैं. लेकिन, हम अभी भी वहीं अटके हुए हैं. हमें अपनी सोच को बदलने की जरूरत है. अब दोनों टीमें मजबूत हैं आप ऐसा नहीं कह सकते कि पाकिस्तान की टीम कमजोर है. आप एशेज सीरीज देखें क्या आप बता सकते कौन सी टीम मजबूत है? जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वो जीतेगी.'