आईपीएल टीमों को बड़ा झटका लगा है, जहां अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने स्टार खिलाड़ी मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारुकी का सेंट्रल कॉन्टैक्ट रोक दिया है, साथ ही साथ उनके फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने पर भी बैन लगा दिया है. इससे तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना संदिग्ध हो गया है.
'मुझे कम दिखाई दे रहा था', बांग्लादेश के ऑलराउंडर Shakib Al Hasan का बड़ा खुलासा
बोर्ड का कहना है कि ये तीनों खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए खेलने की जगह अपने निजी हितों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे थे. इसके साथ ही एसीबी ने दो साल तक इन क्रिकेटरों को किसी भी लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से भी मना कर दिया है.
बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए आईपीएल ऑक्शन हुआ था, जहां मुजीब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. इसके अलावा नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स जबकि फारुकी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं.