विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीने जाने के बाद पनपे विवाद का अंत होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान से काफी नाखुश थे और वह इसको लेकर कारण बताओ नोटिस भी भेजने वाले थे.
'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली द्वारा गांगुली और सिलेक्टर्स को प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठा साबित करने से बीसीसीआई अध्यक्ष काफी खफा थे. गांगुली ने तय किया था कि वह इसके लिए विराट को कारण बताओ नोटिस भी जारी करेंगे, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह के समझाने के बाद उन्होंने यह कदम नहीं उठाया था.
गौरतलब है कि वनडे की कप्तानी छीने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा था कि उनको गांगुली या सिलेक्टर्स की तरफ से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने को लेकर कोई कॉल नहीं आया था. जबकि गांगुली का कहना था कि उन्होंने विराट को फोन पर समझाने की कोशिश की थी कि वह टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा ना दें.