टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस का हर कोई कायल है. भले ही क्रिकेट में उन्होंने लंबा समय बिताया हो लेकिन उनकी बढ़ती उम्र का असर उन पर बिलकुल दिखाई नहीं देता और अब तो BCCI ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है.
BCCI की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे फिट भारतीय क्रिकेटर हैं और 33 वर्षीय कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 2021-22 सत्र में बाकी अनुबंधित क्रिकेटरों की तरह ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) की जरूरत नहीं पड़ी.
बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन की रिपोर्ट के मुताबिक,‘‘इस सत्र में एनसीए की मेडिकल टीम ने 70 खिलाड़ियों की चोटों का इलाज किया गया.’’ इन 70 खिलाड़ियों में टीम इंडिया से 23, इंडिया ए से 25, अंडर-19 टीम से 1, सीनियर महिला टीम से 7 और 14 विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हैं.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ ऋषभ पंत, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल है.
बोर्ड के एक अंदरूनी सूत्र की मानें तो कोहली को पिछले एक साल में कभी भी चोट या फिटनेस से जुड़ी दिक्कतों के लिए बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में आने की जरूरत नहीं पड़ी जबकि कोहली से लगभग 10 साल छोटे खिलाड़ियों को भी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या आई थी.