श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के बाद अगले महीने शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत की बॉलिंग अटैक के बारे में खुलकर बात की है. गंभीर के मुताबिक आर अश्विन और अक्षर पटेल की जगह पर कुलदीप यादव भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
उन्होंने इस स्पिनर को लेकर कहा,'अब समय आ गया है कि वे कुलदीप यादव के साथ बने रहें. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में काफी अहम होगी. मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक हर एकदिवसीय मैच खेलना चाहिए क्योंकि वह उस सीरीज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं.'
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट झटककर 'मैन ऑफ द मैच' बने थे.
IND vs SL 2nd ODI: कोलकाता में केएल राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी, भारत ने सीरीज में ली अजेय बढ़त