वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का लंबा इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. आईसीसी 100 दिन पहले 27 जून को 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के शेड्यूल की घोषणा कर सकता है.
नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, मेजबान भारत अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा. ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, भारत बनाम पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी. शीर्ष 7 टीमों और भारत (मेजबान) ने सुपर लीग से क्वालीफाई किया है. बाकी दो जगहों का फैसला 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान होगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 45 लीग स्टेज और 3 नॉकआउट (2 सेमीफाइनल और फाइनल) मैच खेले जाएंगे.
भारत कर रहा है वर्ल्ड की मेजबानी: भारत 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. भारत इससे पहले अन्य एशियाई देशों के साथ मिलकर तीन बार (1987, 1996 और 2011) वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है.
इस दिन से होगी वर्ल्ड की शुरुआत: वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2023 तक खेला जाएगा. पहले मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा. भारत बनाम पाकिस्तान 15 अक्टूबर को होगा.
कितनी टीमें लेंगी वर्ल्डकप में हिस्सा: 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी. शीर्ष 7 टीमों और भारत (मेजबान) ने सुपर लीग से क्वालीफाई किया. बाकी दो जगहों का फैसला 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान होगा.
विराट कोहली और बाबर आजम में से बेस्ट कौन? इमरान खान ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
वर्ल्डकप में कितने मैच खेले जाएंगे: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 45 लीग स्टेज और 3 नॉकआउट (2 सेमीफाइनल और फाइनल) मैच खेले जाएंगे.