भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही ये पद खोने वाले हैं और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोजर बिन्नी का बीसीसीआई का "निर्विरोध" अध्यक्ष बनना अब लगभग तय है. ऐसी खबर आ रही है कि 50 वर्षीय गांगुली आईसीसी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनने के लिए भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं है.
सोमवार शाम को मुंबई पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले हफ्ते नई दिल्ली में इस संस्थान के स्टेकहोल्डर्स के साथ कई बैठकें कीं. भारत के पूर्व कप्तान बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहते थे लेकिन उन्हें बताया गया कि बोर्ड उन्हें दूसरा कार्यकाल देने के लिए राज़ी नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें IPL का चेयरपर्सन बनने का भी मौका मिला था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है और अब तक ये नामांकन निर्विरोध हैं. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अरुण धूमल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख होंगे.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अश्विन-रमीज राजा के बीच तेज हुई जुबानी जंग, किस बात पर मचा बवाल?
पूर्व ऑलराउंडर, बिन्नी 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के दौरान पदभार ग्रहण कर सकते हैं. बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के नाम का खुलासा भी थोड़े दिनों में हो जाएगा.