इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली की बल्लेबाजी और बुमराह की गेंदबाजी को देखने को बेताब हो रहे फैन्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई आयरलैंड से दो मैचों की सीरीज में भिड़ने वाली टीम को ही इंग्लैंड के खिलाफ भी मैदान पर उतारने की तैयारी कर रही है.
कोरोना की चपेट में आए Ravichandran Ashwin, क्या मिस करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच?
रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या ही कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही कोहली, रोहित, बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स के बिना भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी.
खबरों के अनुसार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को 1 से 5 जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच खेलना है, जबकि 7 जुलाई से टी-20 सीरीज का आगाज होना है. ऐसे में प्लेयर्स के लिए इतनी जल्दी स्विच करना काफी मुश्किल होगा और इसको देखते हुए ही यह कदम उठाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड में लोकल काउंटी टीमों के खिलाफ दो वॉर्मअप मैच भी खेलेगी.