इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. टेलीग्राफ की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड टीम ने उम्मीद जताई है कि आर्चर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2023 में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे.
क्रिकेट के मैदान पर मच गया कोहराम, 140 किलो के क्रिकेटर ने जड़ दी टी-20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी
रिपोर्ट के मुताबिक आर्चर अगले महीने नेशनल टीम से जुड़ेंगे, पर जब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. हालांकि, इंग्लिश फास्ट बॉलर खबर के अनुसार जनवरी तक फिट होकर साउथ अफ्रीका से भिड़ने मैदान पर उतरेगा. यानी इस रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2023 में जोफ्रा आर्चर की सुविधाएं मुंबई इंडियंस को मिल पाएगी.
आर्चर को मुंबई ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया था. आर्चर हालांकि आईपीएल 2022 में इंजरी के चलते एक भी मैच नहीं खेल सके थे. इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज पिछले काफी समय से चोटों से जूझ रहा है और वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.