विश्व क्रिकेट में भले ही विराट कोहली की तूती बोलती हो. भले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला सैकड़ा जड़कर फॉर्म में लौट चुके हों. इन सबके बावजूद विराट अबतक इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा की घूमती गेंदों का तोड़ नहीं खोज सके हैं. नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जम्पा ने एकबार फिर कोहली को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई.
अपना आखिरी मैच खेलकर टेनिस किंग Roger Federer हुए भावुक, Nadal और Novak भी नहीं रोक पाए अपने आंसू
विराट अपने इंटरनेशनल करियर में 8वीं बार कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाज का शिकार बने हैं. दूसरे टी-20 में विराट को चलता कर जम्पा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक बार किंग कोहली को पवेलियन की राह दिखाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पैट कमिंस को पीछे छोड़ा है. कमिंस ने 28 पारियों में विराट को 7 दफा आउट किया है.
बारिश से प्रभावित मुकाबले में कोहली 6 गेंदों का सामना करने के बाद 11 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 20 गेंदों में 46 रन जड़ते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही रोहित की टोली ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है.