खेल का सामान बनाने वाली कम्पनी एडिडास भारतीय क्रिकेट टीम की किट प्रायोजक बनने के बहुत करीब है. मौजूदा समय में टीम इंडिया के किट प्रायोजन के अधिकार 'किलर जीन्स' के पास हैं.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडिडास का कॉन्ट्रैक्ट इस साल जून में शुरू होगा और मार्च 2028 तक चलेगा. इससे पहले MPL Sports ने BCCI से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था, जिसके बाद 'किलर जीन्स' प्रायोजक बना था.
MPL के जुड़ने से पहले Nike का BCCI के साथ पांच साल का करार था, जिसके दौरान उन्होंने 2016 से 2020 तक के लिए 370 करोड़ का भुगतान किया था.