आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई लड़ाई ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस लड़ाई के बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर विराट को टारगेट करने की कोशिश भी की थी. साथ ही, आरसीबी बनाम मुंबई मैच के दौरान 'स्वीट मैंगो' के कैप्शन के साथ फोटो लगाई थी.
IND vs AUS: 'उनके अटूट भरोसे के चलते ऐसा हुआ', Arshdeep ने कप्तान Suryakumar को दिया जीत का क्रेडिट
हालांकि अब नवीन ने साफ कर दिया है कि उन्होंने वह फोटो कोहली को टारगेट करते हुए नहीं डाली थी. उन्होंने कहा, 'मैंने धवल भाई से कहा था कि मैं आम खाना चाहता हूं और वह उस रात खुद ही आम लेकर आए. जब हम गोवा गए तो वह आम लेकर आए. तो मैं स्क्रीन के सामने बैठ कर आम खा रहा था. उस समय कोई तस्वीर या कुछ भी नहीं था, यह स्क्रीन पर मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी था. तो मैंने 'स्वीट मैंगो' लिखा और सभी ने इसे अलग तरीके से लिया.'
बता दें कि हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में विराट ने इस झगडे़ को खत्म कर दिया था, जिसके बाद नवीन को फैंस का सपोर्ट मिलने लगा था.