अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को एक जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नेशनल टीम का बॉलिंग सलाहकार नियुक्त किया है. टी-20 वर्ल्ड कप के दो बार के विजेता ब्रावो अमेरिका और कैरेबियाई देशों में होने वाले इस प्रमुख आयोजन से पहले तैयारी कैम्प के दौरान टीम से जुड़ेंगे.
टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहते हैं हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और स्टीफन फ्लेमिंग भी हैं दावेदार
एसीबी ने एक बयान में कहा, 'अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेंट किट्स एवं नेविस पहुंच चुकी है. टीम ब्रावो और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों की देखरेख में आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के तहत 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प शुरू करेगी.' चालीस साल के ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 295 इंटरनेशनल मैचों में 6423 रन बनाए और 363 विकेट लिए. उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास, 227 लिस्ट ए और 573 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
वह टी-20 क्रिकेट में 625 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में लगभग 7000 रन भी बनाए हैं. ब्रावो आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे. अफगानिस्तान अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत तीन जून को गयाना में युगांडा के खिलाफ करेगा.