मोहम्मद नबी के ऑलराउंड खेल के दम पर अफगानिस्तान ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी मात दी. अफगानिस्तान की यह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है.
जब ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने किया सैम करन और क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी का सामना, देखें वायरल VIDEO
पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 92 रन ही बना पाई. इसके जबाव में अफगानिस्तान ने यह लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम सहित अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ.
छोटे लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 45 रन था. लेकिन बाद में मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान 53 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.