राशिद खान और मुजीब उर रहमान की शानदार गेंदबाजी और नजीबुल्लाह जादरान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा मैच में 7 विकेट से पीटा. इस जीत के साथ ही मोहम्मद नबी एंड कंपनी एशिया कप 2022 के सुपर 4 में एंट्री मारने वाली पहली टीम भी बन गई है.
बांग्लादेश से मिले 128 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 9 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से नजीबुल्लाह जादरान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि इब्राहिम जादरान ने 42 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 53 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद महमुदुल्लाह और मोसाद्देक हुसैन ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. महमुदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट हुए. मोसाद्देक ने एक छोर संभाला रखा और टीम को 127 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. मोसाद्देक हुसैन 31 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे. राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.