भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है. BCCI ने ट्वीट कर टीम का ऐलान किया. विराट कोहली और ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.
दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, रूतुराज गायकवाड़ और आवेश खान जो 12 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू हो रही सीरीज के लिये वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिये 16 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इनके अलावा शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को भी टीम में जगह दी गई है.
SportShala: एजबेस्टन में जीता हुआ मैच कैसे हार गई Team India? जानिए 5 बड़ी वजह
गौरतलब है कि सिर्फ वनडे में खेलने वाले धवन ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के दौरान पहली बार टीम की कप्तानी की थी. सभी वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जायेंगे.
आस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज में ये मैच भारतीय टीम के अंतिम वनडे होंगे इसलिये सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाना चौंकाने वाला फैसला नहीं है.
टीम इस प्रकार है :
शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह