मुंबई में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी फैलाने वाले स्पिन गेंदबाज को न्यूजीलैंड ने टीम से ड्रॉप कर दिया है. एजाज को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है.
Year Ender 2021: कैसा रहा साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर
गौरतलब है कि एजाज क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक पारी में दस विकेट लेने वाले महज तीसरे ही गेंदबाज बने थे. कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए सिर्फ रचिन रविंद्र को इकलौते स्पिनर के तौर पर 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. चोटिल केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम को टीम की कमान सौंपी गई है.