विराट कोहली हमेशा ही मैदान पर अपने एग्रेसिव नेचर को लेकर चर्चा में रहते हैं और विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के साथ नोकझोंक उनके लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में कोहली द्वारा की गई जॉनी बेयरस्टो पर स्लेजिंग टीम इंडिया के लिए आफत बन गई.
दरअसल, बेयरस्टो के खिलाफ भारतीय गेंदबाज जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे और हर दूसरी गेंद पर इंग्लिश बैट्समैन को छका रहे थे. इस बीच कोहली बेयरस्टो को कुछ कहते हुए दिखाई दिए, जिस पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भी जवाब दिया और दोनों प्लेयर्स के बीच में तीखी बहस देखने को मिली. जिसके बाद फील्डिंग पोजीशन पर जाते हुए विराट ने बेयरस्टो को कहा कि 'चुप रहिए और खड़े होकर बैटिंग कीजिए'.
बहस के बाद बेयरस्टो ने अपना विकराल रूप अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 119 गेंदों में शतक ठोक दिया. 106 रन बनाकर आउट होने से पहले बेयरस्टो ने 83 रन पर पांच विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड की पारी को संकट से उबारने में अहम किरदार निभाया.