IPL में अब तक का सबसे तेज शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने IPL के बाद अब CPL यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में नहीं खेलने का फैसला लिया है. गेल ने 6ixty को इस फैसले की वजह बताते हुए कहा है कि वह इस साल क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप खेलना चाहते हैं और वो देखना चाहते हैं कि 6ixty जैसे नए इनोवेशन को लोग कैसे खेलते हैं. 6ixty CPL से ठीक पहले सेंट किट्स में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक खेला जाएगा.
क्रिकेट का नया फॉर्मेट 6IXTY मचाएगा जोरदार तहलका, सिर्फ 6 बल्लेबाजों को मिलेगी बैटिंग
यह बात किसी से छुपी नहीं है क्रिस गेल की अब उम्र हो चुकी है. 42 साल के गेल ने कुछ निजी कारणों का हवाला देकर CPL 2020 में खेलने से भी मना कर दिया था. इसके अलावा, गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन को बायो-बबल की वजह से हुए थकान के कारण बीच में छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने अगले सीजन में भी हिस्सा नहीं लिया था.
6ixty के ब्रांड एम्बेसडर गेल ने पिछले कुछ समय में कई बड़े टूर्नामेंट मिस किए हैं. ऐसे में करियर के लगभग अंतिम चरण पर पहुंच चुके गेल आगे कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.