इंग्लैंड के पाकिस्तान के शीतकालीन दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली संन्यास से वापस लौट रहे हैं. इंग्लैंड के नए मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ लंबी बातचीत के बाद इस इंग्लिश क्रिकेटर ने यह फैसला लिया है.
मोईन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा कि अगर मैकुलम चाहते हैं कि वह पाकिस्तान में खेले तो वो जरूर खेलेंगे. इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, "इंग्लैंड के इतने सालों तक वहां दौरा नहीं करने के कारण यह एक ऐतिहासिक घटना होगी."
मोईन ने पिछले साल सितंबर में 64 टेस्ट में 195 विकेट लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पांच शतक भी बनाए थे.