इस साल एशिया कप का आयोजन कहां किया जाएगा, एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसका ऐलान कर दिया है. T20 वर्ल्ड कप 2021 और IPL 2021 के बाद अब एशिया कप भी युएई में आयोजित होगा.
यह 27 अगस्त से शुरू होगा, जिसका अंतिम मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका में एशिया कप की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फिर भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार अब भी श्रीलंका के पास हैं.
भारत में खेला जाएगा ICC महिला विश्व कप 2025, BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने जताई खुशी
टूर्नामेंट में 6 टीमें शामिल होंगी, जिसमें टेस्ट खेलने वाले पांच देश - भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को सीधे एंट्री मिलेगी, जबकि संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, हांगकांग और सिंगापुर छठे स्थान के लिए लड़ेंगे.