आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है. टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के नाम से जाना जाएगा. टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
क्या Wriddhiman Saha का टेस्ट करियर खत्म? सिलेक्टर्स के मैसेज पर भारतीय विकेटकीपर ने उठाया बड़ा कदम
बता दें कि सीवीसी कैपिटल्स ने 5,625 करोड़ की बोली लगाकर अहमदाबाद टीम को ऑक्शन में खरीदा था. टीम ने हाल ही में हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया था और उनके अलावा शुभमन गिल और राशिद खान को टीम से जोड़ा था. आशीष नेहरा टीम के हेड कोच होंगे, जबकि 2011 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच गैरी कस्टर्न टीम के मेंटोर और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे.