साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और पुजारा को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
गांगुली बनाम कोहली विवाद में हुआ बड़ा खुलासा, विराट से नाखुश होकर BCCI अध्यक्ष भेजने वाले थे नोटिस
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रेक्ट में डिमोशन हो सकता है. पुजारा-रहाणे को टीम मैनेजमेंट ने काफी बैक किया है, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ही बैट्समैनों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह पारियों में 124 रन जड़े थे, जबकि रहाणे ने इतनी ही इनिंग्स में 136 रन बनाए थे. हाल ही में रहाणे को लगातार फ्लॉप रहने के चलते टेस्ट उपकप्तान के पद से भी हटा दिया गया था.
हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार अगर राहुल द्रविड़ इन दोनों प्लेयर्स के पक्ष में रहते हैं तभी इनका डिमोशन रुक सकता है. पुजारा और रहाणे अभी ग्रुप ए में मौजूद हैं. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में चार ग्रुप होते हैं. ए प्लस में रहने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़, ए में मौजूद प्लेयर्स को 5 करोड़, बी में रहने वाले खिलाड़ियों को 3 और ग्रुप सी में मौजूद प्लेयर्स को सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं.
माना जा रहा है कि भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार माने जा रहे पंत और केएल राहुल को ए प्लस ग्रुप में शामिल किया जा सकता है, जिसमें अभी रोहित, कोहली और बुमराह मौजूद हैं.