लगातार खराब फॉर्म के चलते जमकर आलोचना झेल रहे पुजारा और रहाणे के बल्ले से दूसरी इनिंग में अर्धशतकीय पारी निकली. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बल्ले से निकले यह पचास रन कई मायनों में खास है,क्योंकि करियर पर तो तलवार लटक ही रही थी साथ ही भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए एक साझेदारी की भी जरूरत थी.
न्यूजीलैंड की धरती पर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम को पहले टेस्ट में चटाई धूल
मुश्किल हालातों में रहाणे और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की पार्टनरशिप जमाई और अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा काफी आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते दिखाई दिए, वहीं रहाणे ने एक छोर को संभालकर रखने का काम बखूरी अंदाज में किया. हालांकि, फिफ्टी जड़ने के बाद पहले रहाणे 58 तो पुजारा 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
भले ही रहाणे और पुजारा के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन ना निकल रहे हों, लेकिन विदेशी धरती पर जब-जब टीम इंडिया मुसीबत में फंसी है, तो इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज ने टीम की नैया को पार लगाने का काम किया है. फिर वो चाहे मेलबर्न रहा हो या फिर लॉर्ड्स का मैदान.
रहाणे-पुजारा ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर जरूर राहत की सांस ली होगी, पर बड़ा सवाल तो यह है कि क्या दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से निकली यह फिफ्टी अगले टेस्ट मैच में टीम में उनकी जगह बना पाएगी?