ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर अजिंक्य रहाणे के ताजा बयान ने भारतीय क्रिकेट में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. रहाणे ने आरोप लगाया है कि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने मैदान और ड्रेसिंग रूम में कुछ शानदार फैसले किए, पर उसका क्रेडिट किसी और ने ले लिया.
एडिलेड टेस्ट में महज 36 रनों पर ऑलआउट होकर पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में जबरदस्त वापसी की थी और गाबा का मैदान मारते हुए इतिहास रचा था. बैकस्टेज विद बोरिया के एक एपिसोड में बात करते हुए रहाणे ने कहा कि वह जानते हैं उन्होंने वहां पर क्या किया और यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है.
रहाणे ने भले ही किसी का नाम लिए बगैर इतना बड़ा बयान दिया हो, लेकिन लोग इसका इशारा पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की तरफ देख रहे हैं. कंगारू धरती पर मिली जीत के बाद शास्त्री की काफी वाहवाही हुई थी.