श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में टेस्ट टीम से चार सीनियर प्लेयर्स का पत्ता कट सकता है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार, इस हिट लिस्ट में ईशांत शर्मा, साहा, पुजारा और रहाणे का नाम शामिल है.
ईशांत-साहा ने रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस लेकर इस बात की तरफ पहले ही इशारा कर दिया है. वहीं, लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे रहाणे-पुजारा पर भी गाज गिरने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. ईशांत और साहा साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था. रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों अनुभवी खिलाड़ी सिलेक्टर्स के फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं हैं और उनको यह मैसेज दे दिया गया है.
हालांकि, रहाणे-पुजारा रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे और घरेलू टूर्नामेंट में उनकी फॉर्म पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा. भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान जल्द हो सकता है.