भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल गुरुवार को वडोदरा में मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए. शादी की वजह से ही अक्षर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं हुए थे.
हालांकि अभी तक दोनों ने ही शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है, लेकिन शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. बता दें कि अक्षर और नेहा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
दोनों की पिछले साल ही सगाई हुई थी. शादी के बाद अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे, जो 9 फरवरी से शुरू हो रही है.