ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बुधवार को कहा है कि उनके पति और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड अनुबंध के हकदार थे क्योंकि उन्होंने कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दुबई में मंगलवार को हुई नीलामी में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
IPL Auction: 'ये क्या हो रहा है...', स्टार्क-कमिंस पर हुई पैसों की बारिश तो बोले अनिल कुंबले
एलिसा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मिच के लिए ये शानदार लम्हा है. यह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है और संभवत: उसके चुने हुए विकल्पों का भी जिसमें उसने अपने देश को प्राथमिकता दी. मैं असल में जिम में थी. बीयर के बारे में नहीं सोच रही थी, कड़ी मेहनत कर रही थी और यह सब होते हुए देख रही थी. यह उनके और पैट (कमिंस) के लिए एक अद्भुत दिन था.'