कैरिबियाई क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं खेल पा रही थी. लेकिन वेस्टइंडीज ने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 मैच में विश्व नंबर 3 दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, नंबर 9 रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने 8 विकेट खोकर कुल 220 रन बनाए.
जवाब में, रीजा हेंड्रिक्स ने 44 गेंदों में 83 रन बनाकर रन-चेज़ को जीवित रखा लेकिन दक्षिण अफ्रीका आखिरी गेंद तक 6 विकेट खोकर 213 रन ही बना पाया.
वेस्ट इंडीज के धाकड़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 5 विकेट लिए.नए कप्तान रोवमैन पॉवेल की यह पहली श्रृंखला जीत है.
फैंस ने BCCI को निशाने पर लिया, Bumrah और Umran को लेकर ट्विटर पर दागे सवाल